गायघाट में कूड़े का ढेर:दुकान के पास सफाईकर्मी नहीं दे रहे ध्यान

5
गायघाट में कूड़े का ढेर:दुकान के पास सफाईकर्मी नहीं दे रहे ध्यान
Advertisement

बहराइच के गायघाट में डॉ. सीताराम की दुकान के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण यह समस्या गंभीर होती जा रही है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान इस कूड़े के ढेर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आसपास के लोग इसी जगह पर कचरा फेंक जाते हैं, और इसकी नियमित सफाई नहीं होती। बरसात के मौसम में यहां से अत्यधिक दुर्गंध आती है, जिससे क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से असंतुष्ट होकर अमित कुमार वर्मा, जगत राम वर्मा, अशफाक कुरैशी और अरविंद वर्मा सहित कई स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कई बीघा धान बर्बाद:खेतों में पानी भरने से सड़ने लगी कटी फसल
Advertisement