बहराइच जिले की महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र स्थित गंगापुरवा खैरी माजरा गांव में एक साल पहले बनी पुलिया ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण बन गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन उस पर रैंप नहीं बनाया गया। ग्रामीणों के अनुसार, हल्की बारिश होने पर पुलिया पर मिट्टी गीली और चिकनी हो जाती है, जिससे बाइक और चार पहिया वाहन उस पर चढ़ नहीं पाते। पक्की पुलिया बनने के बावजूद रैंप का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जबकि रैंप भी पक्का बनाया जाना चाहिए था। ग्रामीणों भेरुनाथ, विजय कुमार, राम बहादुर, पुत्तीलाल,कमला प्रसाद, मनोज कुमार, राजकुमार सरवन, कुमार मौर्य , लोग का यह भी आरोप है कि ठेकेदार ने पुलिया निर्माण के नाम पर लाखों रुपये का बजट निकाला, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान लल्लन राव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह पुलिया ग्राम पंचायत निधि से नहीं, बल्कि विधायक या सांसद निधि से बनवाई गई है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है।








