बलरामपुर के रेहरा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा भैरव में शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे बेसहारा पशुओं के कारण यातायात बाधित हो गया। बाबागंज रोड पर बड़ी संख्या में आवारा पशुओं के एकत्र हो जाने से वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है -आए दिन आवारा पशु सड़क पर घूमते रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन यदि जल्द कार्रवाई नहीं करता तो किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोग प्रवीण सिंह (प्रधान प्रतिनिधि भैरव), आलोक कुमार यादव, अखिलेश कुमार सिंह, खलक राम वर्मा (भूतपूर्व प्रधान) सहित कई अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।
बलरामपुर में भैरव गांव में बेसहारा पशुओं से यातायात बाधित:बाबागंज रोड पर दोपहर एक बजे सड़क पर जमावड़े से आवागमन प्रभावित
बलरामपुर के रेहरा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा भैरव में शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे बेसहारा पशुओं के कारण यातायात बाधित हो गया। बाबागंज रोड पर बड़ी संख्या में आवारा पशुओं के एकत्र हो जाने से वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है -आए दिन आवारा पशु सड़क पर घूमते रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है और कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन यदि जल्द कार्रवाई नहीं करता तो किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोग प्रवीण सिंह (प्रधान प्रतिनिधि भैरव), आलोक कुमार यादव, अखिलेश कुमार सिंह, खलक राम वर्मा (भूतपूर्व प्रधान) सहित कई अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।








