सिद्धार्थनगर : बढ़नी-ढेबरुआ रोड पर अनियंत्रित ट्रक का आतंक, दर्जनों भेड़ों को रौंदा, ढेबरुआ पुलिस जाँच में जुटी

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर जनपद के बढ़नी-ढेबरुआ रोड पर आज शुक्रवार शाम भरौली गाँव के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जमकर कहर बरपाया। ट्रक ने पहले दर्जनों भेड़ों को रौंद दिया, जिसके बाद वह अनियंत्रित हो गया।

इसके उपरांत, अनियंत्रित ट्रक ने रास्ते में आ रही एक मैजिक गाड़ी (संख्या MH04 LQ 5961) को भी टक्कर मार दी, जिससे मैजिक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक घायल हो गया।

घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही ढेबरुआ पुलिस मौके पर पहुँची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने तथा घटना की जाँच में जुट गई है। इस हादसे से भेड़ पालकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

यहां भी पढ़े:  इटवा नगर पंचायत को मिला 400 केवी ट्रांसफार्मर: अध्यक्ष ने किया शुभारंभ, बिजली समस्या से मिलेगी राहत
Advertisement