तुलसीपुर में जिलास्तरीय समाधान दिवस:नवागत जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश

7
तुलसीपुर में जिलास्तरीय समाधान दिवस:नवागत जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश
Advertisement

तुलसीपुर तहसील सभागार में जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने जनसमस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आगमन की सूचना पर बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे थे। समाधान दिवस कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी ने तहसील भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। मामला बार-बार सामने न आए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मामलों का समय पर निस्तारण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि एक ही मामला बार-बार सामने न आए। इस अवसर पर एसडीएम तुलसीपुर, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और स्थानीय तुलसीपुर तहसील के अधिकारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में पाइपलाइन खुदाई से सड़क जर्जर:बरावा हरगुन में स्थानीय लोग परेशान, बीमारियों का खतरा
Advertisement