लारी की टक्कर से सिंचाई विभाग का कार्यालय क्षतिग्रस्त:सिद्धार्थनगर में घटना, चौकीदार बाल-बाल बचे

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर के इंदिरा नगर (गंगुली) स्थित मुख्य हाईवे मार्ग पर सिंचाई विभाग का कार्यालय एक लारी की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कार्यालय का एक हिस्सा टूट गया, लेकिन वहां कार्यरत चौकीदार रामदीन बाल-बाल बच गए। यह घटना शनिवार, 1 नवंबर को दोपहर करीब 11 बजे हुई। एचआर 39 सी 6382 नंबर की एक लारी, जो गेहूं आदि का बीज लेकर बंधे की ओर मुड़ रही थी, नियंत्रण खोकर सिंचाई विभाग के कार्यालय के एक हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार्यालय में कार्यरत अमीन राम करन यादव की खड़ी मोपेड बाइक भी उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चौकीदार रामदीन ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। बंधे के दोनों ओर सिंचाई विभाग की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर आवास और दुकानें बना ली गई हैं, जिससे रास्ता काफी संकरा हो गया है। इस संकरे रास्ते को भी घटना का एक कारण माना जा रहा है। घटना की सूचना अमीन द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को फोन के माध्यम से दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई थी।
यहां भी पढ़े:  सीताद्वार मंदिर में मनाई गई महानवमी पर्व:दर्शन करने पहुंचे भक्त, भक्तिमय रहा माहौल
Advertisement