बहराइच के हाईस्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर में शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले जयंती समारोह का हिस्सा था। इस अवसर पर “सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान” विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बच्छ राज ने छात्रों को सरदार पटेल के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। निबंध प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कक्षा 9 की कविता सिंह ने प्रथम, कक्षा 10 की पल्लवी सिंह ने द्वितीय और कक्षा 10 की सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में कक्षा 10 के अफजाल ने प्रथम, कक्षा 9 के युवराज सिंह ने द्वितीय और कक्षा 9 के तेज प्रकाश ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 के युवराज सिंह ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य बच्छ राज ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Home उत्तर प्रदेश बहराइच में निबंध-भाषण प्रतियोगिता:छात्रों ने 'सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान' विषय पर...












































