
श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के कोयलहवा गांव में धान की कटाई के दौरान एक कंबाइन हार्वेस्टर भारी बारिश के कारण खेत में फंस गया। यह कंबाइन दो दिनों तक खेत में फंसा रहा। कंबाइन को निकालने के लिए तीन ट्रैक्टरों का सहारा लिया गया, लेकिन वे असफल रहे। तीनों ट्रैक्टर भी कीचड़ में फंसने की स्थिति में आ गए। इसके बाद, एक जेसीबी मशीन बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद, जेसीबी की मदद से कंबाइन हार्वेस्टर को खेत से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। जानकारी के अनुसार, यह कंबाइन हार्वेस्टर बन्ठिहवा गांव का बताया जा रहा है।












































