यातायात माह का शुभारंभ, पुलिस लाइन से रैली रवाना:एसपी विकास कुमार ने की जनपदवासियों से नियमों के पालन की अपील

2
Advertisement

बलरामपुर में यातायात माह का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर पुलिस लाइन से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। एसपी विकास कुमार ने जनपदवासियों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हमारा कर्तव्य है और इससे सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। यातायात माह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों से गुजरने वाली जागरूकता रैलियां शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि उन्हें भी कम उम्र से ही यातायात नियमों के महत्व के बारे में शिक्षित किया जा सके।
यहां भी पढ़े:  कानपुर धमाकों से दहला बाज़ार: दो स्कूटी में विस्फोट, 8 घायल; CCTV फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर
Advertisement