बनकटी चौराहे पर भरा दूषित पानी:लोगों को आवागमन में परेशानी, बीमारियों का बढ़ा खतरा

4
Advertisement

बनकटी विकासखंड के ताकतवर चौराहे पर दूषित जल जमाव से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। बारिश और घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। राहगीरों सचिन मद्धेशिया, मोनू विश्वकर्मा, रामायण, रामु, राकेश, अंकित गुप्ता, महेंद्र और जितेंद्र सहित कई लोगों ने बताया कि जल निकासी की समस्या इस परेशानी का मुख्य कारण है। स्थानीय निवासियों द्वारा नाले को सड़क से लगभग डेढ़ फीट ऊंचा कर दिए जाने के कारण पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाती और दूषित जल सड़क पर ही जमा रहता है। यह मार्ग बस्ती तक पहुंचने का मुख्य रास्ता है, जिससे रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं। गंदे पानी के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है और कई लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। लोगों को मजबूरीवश इसी दूषित पानी से होकर गुजरना पड़ता है। सड़क पर लगातार दूषित जल जमाव से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे वे लगातार परेशान हैं। इस संबंध में भवानी प्रसाद शुक्ला से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि समस्या की सूचना दे दी गई है और इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  हरैया में डीएम तहसील पहुंचीं:संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनीं फरियादियों की समस्याएं
Advertisement