कुदरहा। कलवारी थानाक्षेत्र के देवड़ाड में एक खेत से बीती रात अज्ञात चोरों ने दो लिस्टर इंजन चुरा लिए। सूचना मिलने पर गायघाट चौकी इंचार्ज ने मौके का मुआयना किया और जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थन्हवा मुड़ियारी निवासी देवेंद्र सिंह और अनुज सिंह ने शनिवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात डेवडाड रघऊपुर मार्ग के किनारे स्थित उनके खेत से अज्ञात चोरों ने लिस्टर इंजन चुरा लिए। पीड़ितों ने बताया कि शनिवार सुबह जब वे अपने खेत की निगरानी करने गए, तो लिस्टर इंजन गायब देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने गायघाट पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में गायघाट चौकी इंचार्ज राममणि उपाध्याय ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।












