इटवा में नवागत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस:46 शिकायतें मिलीं, 5 का मौके पर निस्तारण; बाकी 3 दिन में निपटाने के निर्देश

4
Advertisement

नवागत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में इटवा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की, जबकि पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों को पुलिस अधीक्षक ने सुना। उपजिलाधिकारी इटवा कुणाल भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने पिछले समाधान दिवस में मिली शिकायतों की रिपोर्ट का अवलोकन किया। उन्होंने तत्काल एक जिला स्तरीय टीम गठित कर मौके पर जांच कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भूमि संबंधी विवादों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील समाधान दिवस और आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता और विपक्षी दोनों की उपस्थिति में जांच कर कार्रवाई की जाए। कानूनगो और लेखपालों को भूमि संपत्ति रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी विभाग का कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लेखपालों और कानूनगो को शिकायत के निस्तारण से पहले मौके पर जाकर निरीक्षण करने और फिर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इस समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें राजस्व विभाग से 19, पुलिस विभाग से 5, विकास से 4, विद्युत से 3, कृषि से 2, नगर पंचायत से 5 और अन्य विभागों से 8 प्रार्थना पत्र शामिल थे। जिलाधिकारी ने मौके पर ही राजस्व विभाग से संबंधित 5 शिकायतों का निस्तारण किया। शेष सभी शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया और जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सीजेएम के आदेश पर दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मियों पर केस:17 माह बाद पीड़ित को मिली राहत, मारपीट-धमकी का आरोप
Advertisement