नानपारा देहात में दिखा अजगर:लोगों में दहशत, वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

10
नानपारा देहात में दिखा अजगर:लोगों में दहशत, वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू किया
Advertisement

बहराइच जिले के नानपारा देहात स्थित कॉलोनी नंबर दो में शनिवार दोपहर एक अजगर देखा गया। अजगर के निकलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। दोपहर करीब 12 बजे एक राहगीर ने तालाब किनारे झाड़ियों में अजगर को देखा। अजगर झाड़ियों में लिपटा हुआ था जिसकी लम्बाई लगभग 7 से 8 फिट थी , जिससे ऐसा लग रहा था कि वह किसी जानवर को निगलने के बाद आराम कर रहा था। राहगीर के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों ने तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

यहां भी पढ़े:  Body of girl who drowned in Nabeel found after 38 hours | नबेल में डूबी बालिका का शव 38 घंटे बाद मिला: छठ महापर्व पर नदी में स्नान के दौरान हुई थी घटना - Khuniyaon(Siddharthnagar) News
Advertisement