बहराइच जिले के नानपारा देहात स्थित कॉलोनी नंबर दो में शनिवार दोपहर एक अजगर देखा गया। अजगर के निकलने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। दोपहर करीब 12 बजे एक राहगीर ने तालाब किनारे झाड़ियों में अजगर को देखा। अजगर झाड़ियों में लिपटा हुआ था जिसकी लम्बाई लगभग 7 से 8 फिट थी , जिससे ऐसा लग रहा था कि वह किसी जानवर को निगलने के बाद आराम कर रहा था। राहगीर के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासियों ने तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।












































