बस्ती में सचिवों का धरना दूसरे दिन भी जारी:बीडीओ साऊघाट पर उत्पीड़न का आरोप, निलंबन वापसी की मांग

5
Advertisement

बस्ती जनपद में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर सचिवों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले के सभी 14 ब्लॉकों में सचिवों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार किया। प्रदर्शनकारी सचिव साऊघाट ब्लॉक की सचिव प्रियंका यादव का निलंबन वापस लेने और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) साऊघाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बीडीओ साऊघाट द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। सचिवों के अनुसार, सचिव प्रियंका यादव का निलंबन पूरी तरह से अनुचित और पक्षपातपूर्ण है। इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। विकासखंड रुधौली में भी सचिवों ने ब्लॉक सभागार में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ‘बीडीओ साऊघाट मुर्दाबाद’ और ‘निलंबन वापस लो’ जैसे नारे लगाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी अधिकारी द्वारा बिना सुनवाई के कार्रवाई की गई, तो वे हर बार धरना देने को बाध्य होंगे।

यहां भी पढ़े:  The drain on Kanjdwa Road is incomplete, causing problems for the people. | कंजड़वा रोड पर नाला अधूरा, लोग परेशान: ट्रांसफार्मर न हटने से निर्माण रुका, घरों में भरता पानी - Ikauna Dehat(Ikauna) News
Advertisement