बस्ती जनपद में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर सचिवों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले के सभी 14 ब्लॉकों में सचिवों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार किया। प्रदर्शनकारी सचिव साऊघाट ब्लॉक की सचिव प्रियंका यादव का निलंबन वापस लेने और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) साऊघाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बीडीओ साऊघाट द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। सचिवों के अनुसार, सचिव प्रियंका यादव का निलंबन पूरी तरह से अनुचित और पक्षपातपूर्ण है। इसी के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। विकासखंड रुधौली में भी सचिवों ने ब्लॉक सभागार में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ‘बीडीओ साऊघाट मुर्दाबाद’ और ‘निलंबन वापस लो’ जैसे नारे लगाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी अधिकारी द्वारा बिना सुनवाई के कार्रवाई की गई, तो वे हर बार धरना देने को बाध्य होंगे।












































