डीएम न तुलसीपुर में धान क्रय केंद्र का शुभारंभ:किसानों को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर किया स्वागत

2
Advertisement

बलरामपुर। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने 1 नवंबर को तुलसीपुर मंडी में धान क्रय केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने डिजिटल वेट मशीन की पूजा-अर्चना की और किसानों का स्वागत किया। जिलाधिकारी जैन के साथ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे। मिठाई खिलाकर स्वागत किया उन्होंने धान बेचने आए कृषक बलराम सोनी, विनोद सिंह और दीप नारायण सिंह को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों पर फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधा और बैनर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को धान का समय पर उठान, खरीद के लिए सत्यापन और निर्धारित समय-सीमा के भीतर किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम तुलसीपुर राकेश जयंत, खाद्य एवं विपणन अधिकारी निश्चल आनंद, नायब तहसीलदार तुलसीपुर शिवेंद्र पटेल और क्रय केंद्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के गैसड़ी में क्लीनिक सील:स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, दी चेतावनी
Advertisement