पूर्व विधायक के बयान पर आप का पलटवार:आप नेता बोले-ऐसे बयान अपमान जनक, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर में बयानबाजी का पारा एक बार फिर चढ़ गया है। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी और भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा और पूर्व विधायक पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर लिखा, धर्म के नाम पर नफरत फैलाना, समाज को तोड़ना और बेरोजगार युवाओं को भटकाना, यही भाजपा की असली राजनीति है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान समाज को खोखला करते हैं। “ऐसी राजनीति समाज में आग लगाने वाली है। सरकार को इस पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को पार्टी की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव सिद्धार्थनगर पहुंचीं और एडिशनल एसपी से मिलकर पूर्व विधायक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा ,“खुले मंच से मुस्लिम लड़कियों को लेकर ऐसा बयान देना महिला सम्मान के खिलाफ है और युवाओं को अपराध की ओर धकेलने वाला है। अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो पार्टी आंदोलन करेगी। AAP के पूर्वांचल प्रांतीय अध्यक्ष इमरान लतीफ ने भी कहा कि राघवेंद्र प्रताप सिंह लगातार नफरत की राजनीति कर रहे हैं और समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अब जानिए पूर्व विधायक ने क्या कहा था पूर्व विधायक ने 16 अक्टूबर को धनखरपुर गांव में कहा था, अगर मुस्लिम लड़के दो हिंदू लड़कियों को लेकर जा रहे हैं, धर्मांतरण करा रहे हैं तो इसके बदले 10 मुस्लिम लड़कियों को लेकर आओ। हम उन्हें हिंदू बनाएंगे, शादी करवाएंगे और नौकरी का इंतजाम भी करेंगे। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि अब ‘अखिलेश यादव वाला जमाना नहीं है’, योगी जी का जमाना है। डरने की जरूरत नहीं है, जो करना है करो, हम तुम्हारे साथ हैं। सभा के दौरान उन्होंने दावा किया कि डुमरियागंज में एक महीने के भीतर दो हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम लड़कों से शादी की है। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा, इन दो के बदले 10 मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बनाएंगे और नौकरी भी देंगे।। सभा में मौजूद युवाओं से उन्होंने सवाल किया कौन तैयार है? हाथ उठाओ।” उन्होंने कहा कि “2 पर 10 से कम मंजूर नहीं है। पूर्व विधायक ने आगे कहा कि जब वह पहली बार डुमरियागंज आए थे, तब इसे मिनी पाकिस्तान कहा जाता था। योगी सरकार में अब हालात बदले हैं। उन्होंने कहा, हम पहले छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो हम छोड़ते नहीं।
यहां भी पढ़े:  जाज, DM और एसपी ने श्रावस्ती जेल का निरीक्षण किया:बोले-बंदियों सुविधा मिले, जाति-धर्म के नाम पर भेदभाव न हो
Advertisement