रुधौली में एडीएम ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया:पशुओं के उचित प्रबंधन और हरे चारे के निर्देश दिए

3
Advertisement

रुधौली नगर पंचायत के कान्हा गौशाला का अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान और उपजिलाधिकारी मनोज प्रकाश ने निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में 47 पशु पाए गए। अधिकारियों ने गौशाला में रखे भूसा, स्टाफ चारा और साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पशुओं को केला और गुड़ भी खिलाया। एडीएम ने निर्देशित किया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए पशुओं को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। एसडीएम ने पशुओं को प्रतिदिन हरा चारा खिलाने और आगामी ठंड को देखते हुए उनके उचित प्रबंधन के निर्देश दिए, ताकि पशुओं को ठंड न लगे और नियमित चारा, भूसा तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनी रहे। इस अवसर पर चेयरमैन धीरेसेन निषाद, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश कुमार गुप्ता, गौशाला प्रभारी सुरेंद्र पाण्डेय, सफाई कर्मी भारत भूषण, आकाश यादव और राम रूप सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मलेशियाई अनुयायियों ने की बोधि वृक्ष की पूजा:बौद्ध भिक्षु देवानंद ने जेतवन परिसर का महत्व बताया
Advertisement