बहराइच मेडिकल कॉलेज में पहली बार सफल एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन:गंभीर पीलिया से ग्रस्त नवजात को मिला नया जीवन, पहले लखनऊ करना पड़ता था रेफर

7
बहराइच मेडिकल कॉलेज में पहली बार सफल एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन:गंभीर पीलिया से ग्रस्त नवजात को मिला नया जीवन, पहले लखनऊ करना पड़ता था रेफर
Advertisement

बहराइच मेडिकल कॉलेज ने नवजात चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यहां पहली बार एक नवजात शिशु पर एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन की जटिल प्रक्रिया सफलतापूर्वक की गई। यह प्रक्रिया डॉ. विपुल अग्रवाल और डॉ. विकास की टीम द्वारा SNCU इंचार्ज डॉ. अरविन्द शुक्ला के मार्गदर्शन में पूरी की गई। नवजात शिशु को अत्यधिक पीलिया (Severe Neonatal Hyperbilirubinemia) की गंभीर स्थिति में SNCU में भर्ती किया गया था। भर्ती के समय शिशु का सीरम बिलीरुबिन स्तर 46 mg/dl पाया गया, जो सामान्य स्तर से कई गुना अधिक था और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों की टीम ने तुरंत एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन की प्रक्रिया शुरू की, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उपचार के बाद शिशु की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। SNCU इंचार्ज डॉ. अरविन्द शुक्ला ने बताया कि यह प्रक्रिया बहराइच मेडिकल कॉलेज में पहली बार की गई है। पहले इस प्रकार के गंभीर नवजातों को उपचार के लिए लखनऊ रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब प्रशिक्षित टीम और सभी आवश्यक संसाधन यहीं उपलब्ध हैं। इससे जिले और आसपास के क्षेत्रों के नवजातों को समय पर जीवनरक्षक उपचार मिल सकेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजय खत्री ने इस सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि SNCU टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है। यह उपलब्धि संस्थान की चिकित्सा क्षमता, टीम भावना और समर्पण को दर्शाती है। अब बहराइच मेडिकल कॉलेज नवजात गहन चिकित्सा सेवाओं में आत्मनिर्भर बन रहा है। शिशु के परिजनों ने चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज बहराइच की टीम ने उनके बच्चे को नई ज़िंदगी दी है। यह सफलता न केवल मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए गर्व का विषय है, बल्कि जनपद और आसपास के जिलों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य उपलब्धि है।

यहां भी पढ़े:  Meeting held in Shravasti to stop fertilizer black marketing | श्रावस्ती में उर्वरक कालाबाजारी रोकने पर बैठक आयोजित: डीएम ने आपूर्ति सुनिश्चित करने और अधिक मूल्य पर बिक्री रोकने के निर्देश दिए - Hariharpur Rani(Shravasti) News
Advertisement