बलरामपुर में धान खरीद सत्र शुरू:डीएम ने 2025-26 सत्र का किया शुभारंभ

6
Advertisement

बलरामपुर जिले में धान खरीद सत्र 2025-26 का शुभारंभ डीएम विपिन कुमार जैन ने किया। यह उद्घाटन क्रय केंद्र मंडी तुलसीपुर में हुआ। डीएम ने डिजिटल वेट मशीन की पूजा-अर्चना कर सत्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से संवाद किया और धान खरीद प्रक्रिया व व्यवस्थाओं पर उनकी राय जानी। उन्होंने क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था, पेयजल और छाया की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी निर्देशित किया कि धान का उठान और सत्यापन समय पर किया जाए, तथा किसानों को निर्धारित अवधि में भुगतान सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी क्रय केंद्रों पर स्पष्ट बैनर और सूचना पट्ट लगाने के भी निर्देश दिए। उद्घाटन समारोह में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) तुलसीपुर राकेश जयंत, खाद्य एवं विपणन अधिकारी निश्चल आनंद, नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल, क्रय केंद्र प्रभारी और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  सीजेएम के आदेश पर दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मियों पर केस:17 माह बाद पीड़ित को मिली राहत, मारपीट-धमकी का आरोप
Advertisement