लेखपाल संघ ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन:शोहरतगढ़ में 15 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी, लंबित मांगों के निस्तारण की मांग

4
Advertisement

शोहरतगढ़ तहसील के लेखपाल संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो 15 नवंबर 2025 से पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन में लेखपाल संवर्ग की वर्षों से लंबित मांगों को अतिशीघ्र निस्तारित करने की मांग की गई है। इन मांगों में वेतन विसंगतियों का समाधान, पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और कार्यभार के अनुरूप सुविधाओं का प्रावधान शामिल है। यह ज्ञापन तहसील दिवस के अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार प्रस्तुत किया गया। प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तो लेखपाल संवर्ग आंदोलन करने के लिए विवश होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा शोहरतगढ़ के तहसील अध्यक्ष आशीष संगम, तहसील शोहरतगढ़ के मंत्री रजनीश विश्वकर्मा, विजय किशोर और पूजा कुमारी सहित कई अन्य लेखपाल साथी उपस्थित रहे। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार समय रहते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तो यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में तेज किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज: नाबालिग से दुष्कर्म का फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
Advertisement