नैरो कास्टिंग से छात्रों को मिली नई सेहत दिशा:बालिका इंटर कॉलेज में ओमनी रेडियो का विशेष आयोजन

5
Advertisement

बस्ती के गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इंटर कॉलेज, गोटवा में ओमनी रेडियो 90.0 एफ.एम. द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। “सेहत सही लाभ कई” नामक इस कार्यक्रम के तहत नैरो कास्टिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। यह आयोजन प्रद्युम्न सिंह चैरिटेबल एंड एनवायरनमेंटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ओमनी रेडियो और स्मार्ट एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर कर्मा देवी ग्रुप के चेयरमैन (सेवानिवृत्त आईएएस) श्री ओ. एन. सिंह और कार्यकारी निदेशक श्रीमती अंशु सिंह गौतम ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता आवश्यक है, ताकि वे एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। स्टेशन डायरेक्टर श्री वीर प्रताप सिंह ने बताया कि ओमनी रेडियो समाज में जागरूकता फैलाने के लिए मातृत्व पोषण, पूरक आहार, कुपोषण, एनीमिया की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रेडियो ग्रामीण क्षेत्रों तक संदेश पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है। कार्यक्रम में आर.जे. धर्मेंद्र पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय प्रकाश चौधरी, शिक्षिका अपर्णा मिश्रा, शिक्षक अमरीश पटेल और छात्र-छात्राएं अंशिका, कशिश, आलोक, हर्षित, मीनाक्षी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  रुधौली में तेज रफ्तार बोलेरो गड्ढे में गिरी:शुरुआत कला चौराहे पर हादसा, सभी यात्री सुरक्षित
Advertisement