मिशन शक्ति में 425 छात्रों ने किया प्रतिभाग:उतरौला पुलिस ने निजी स्कूल में बच्चों को किया जागरूक

4
Advertisement

मिशन शक्ति अभियान के तहत उतरौला कोतवाली पुलिस ने एम.जे. एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें विभिन्न कक्षाओं के 425 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बच्चों को आपातकालीन सेवाओं के बारे में जागरूक किया। गोष्ठी के दौरान छात्राओं रेहाना, शबा आफरीन, जीनत, बेबी मौर्या और सुनीता वर्मा ने पुलिस हेल्पलाइन सेवाओं से जुड़े अपने और परिवार के अनुभव साझा किए। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), साइबर हेल्पलाइन (1930), अग्निशमन सेवा (101), आपातकालीन पुलिस सेवा (112), एम्बुलेंस सेवा (108), चाइल्ड लाइन (1098), वीमेन हेल्पलाइन (181), गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं हेतु एम्बुलेंस सेवा (102), और वीमेन पावर लाइन (1090) जैसे महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संकट की किसी भी स्थिति में इन नंबरों का उपयोग कर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है। इन सेवाओं का ज्ञान बच्चों को सुरक्षित रहने और जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद पाने में सक्षम बनाता है। विद्यालय प्रबंधक समीर रिजवी ने कहा कि पुलिस द्वारा संचालित यह जागरूकता कार्यक्रम सुरक्षा संदेश को घर-घर तक पहुँचाने में प्रभावी है। प्रधानाचार्य हिमांशु द्विवेदी ने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की।
यहां भी पढ़े:  नानपारा देहात में दिखा अजगर:लोगों में दहशत, वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू किया
Advertisement