साऊंघाट में ग्राम सचिव के निलंबन पर धरना जारी:छठवें दिन भी कार्य बहिष्कार, कर्मचारी संघ में आक्रोश

5
Advertisement

साऊंघाट ब्लॉक की ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका यादव के निलंबन के विरोध में ग्राम सचिवों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। समन्वय समिति के बैनर तले जिले के ग्राम सचिवों ने छठवें दिन भी संपूर्ण कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अरुणेश पाल और राकेश पाण्डेय ने बताया कि एक महिला अधिकारी को अकारण निलंबित किया गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई मनमाने तरीके से बिना किसी पूछताछ के की गई है। पदाधिकारियों ने जिले के उच्चाधिकारियों से अपील की है कि प्रियंका यादव का निलंबन तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पूरा कर्मचारी संघ जिले भर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। सीपी चौधरी ने दोहराया कि जब तक निलंबन वापस नहीं होता, ग्राम सचिव कार्य का बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस अवसर पर राकेश पाण्डेय, सुशील चौधरी, रमाकांत वर्मा, श्वेता शुक्ला, पूनम शर्मा, अमित किशोर यादव, अजय राना, यशवर्धन, विवेक श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, रामपाल भारती सहित कई ग्राम सचिव मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  ‘गोली मार दूँगा…’, सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी, बिहार से आया धमकी भरा फोन
Advertisement