नवाबगंज, बहराइच में थायरोकेयर कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर 150 मरीजों की निःशुल्क ब्लड शुगर जांच की गई। सेंटर का उद्घाटन थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने फीता काटकर किया। यह सेंटर कस्बे के थाना रोड स्थित हज्जिहन मस्जिद के पास खोला गया है। निःशुल्क ब्लड शुगर जांच के अतिरिक्त, थायराइड टीएसएच, थायराइड प्रोफाइल, एचबीए1सी शुगर, विटामिन बी12, विटामिन डी और फुल बॉडी चेकअप जैसी अन्य जांचों पर मरीजों को विशेष छूट दी गई। उद्घाटन के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल विभिन्न प्रकार की बीमारियां बढ़ रही हैं। बिना उचित जांच के चिकित्सकों को रोग नियंत्रण में कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि नवाबगंज कस्बे में थायरोकेयर कलेक्शन सेंटर खुलने से मरीजों को जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर थायरोकेयर सेंटर के संचालक डॉ. अभिलाष श्रीवास्तव, डॉ. महबूब अहमद कास्मी, उपनिरीक्षक इशरत जहां, डॉ. आकाश श्रीवास्तव, डॉ. राहुल प्रकाश और अंकित कुमार यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
थायरोकेयर सेंटर का उद्घाटन: नवाबगंज में 150 मरीजों की निःशुल्क शुगर जांच, थाना प्रभारी ने किया शुभारंभ – Chaugorwa(Nanpara) News
नवाबगंज, बहराइच में थायरोकेयर कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर 150 मरीजों की निःशुल्क ब्लड शुगर जांच की गई। सेंटर का उद्घाटन थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने फीता काटकर किया। यह सेंटर कस्बे के थाना रोड स्थित हज्जिहन मस्जिद के पास खोला गया है। निःशुल्क ब्लड शुगर जांच के अतिरिक्त, थायराइड टीएसएच, थायराइड प्रोफाइल, एचबीए1सी शुगर, विटामिन बी12, विटामिन डी और फुल बॉडी चेकअप जैसी अन्य जांचों पर मरीजों को विशेष छूट दी गई। उद्घाटन के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल विभिन्न प्रकार की बीमारियां बढ़ रही हैं। बिना उचित जांच के चिकित्सकों को रोग नियंत्रण में कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि नवाबगंज कस्बे में थायरोकेयर कलेक्शन सेंटर खुलने से मरीजों को जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर थायरोकेयर सेंटर के संचालक डॉ. अभिलाष श्रीवास्तव, डॉ. महबूब अहमद कास्मी, उपनिरीक्षक इशरत जहां, डॉ. आकाश श्रीवास्तव, डॉ. राहुल प्रकाश और अंकित कुमार यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।









