इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई:पुलिस-SSB ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने संयुक्त रूप से सघन गश्त और चेकिंग अभियान शुरू किया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, मल्हीपुर थाना पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने तिकोनी मोड़ (नेपाल सीमा) पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच की। इस दौरान सीमा पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की बारीकी से पड़ताल की गई। सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस प्रशासन जनपद के सभी संवेदनशील इलाकों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त कर निगरानी कर रहा है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस या डायल 112 पर सूचना दें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

यहां भी पढ़े:  देवीपुर में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू: अंगद सिंह ने किया उद्घाटन, युवाओं में दिखा उत्साह - Gangi bazar(Maharajganj sadar) News
Advertisement