श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक अंतर्गत अचरौरा शाहपुर गांव के मजरा नयापुरवा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ग्रामीणों के अनुसार, यहां पिछले कई महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिसके चलते नालियां गंदे पानी से लबालब भरी हैं। गांव में गंदगी और बदबू के कारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है। नालियों में जमा रुका हुआ पानी मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण बन गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीण मुनीर, बताशा, अली शेर और हसीम ने बताया कि बार-बार शिकायतें करने के बावजूद सफाईकर्मी गांव में नहीं पहुंचे हैं। इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल सफाई अभियान चलाकर गांव के हालात सुधारने की मांग की है, ताकि बीमारियों के खतरे को कम किया जा सके।









