इटवा में भागवत कथा का पांचवां दिन:कथावाचक ने सुनाए श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग

4
Advertisement

इटवा नगर पंचायत के वार्ड चार स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन कथा व्यास डॉ. वीरेंद्र दास जी महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। इस दौरान बच्चों ने श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु श्रीकृष्ण के जयकारों से झूम उठे। कथावाचक डॉ. वीरेंद्र दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मानव धर्म का पालन करने और अच्छे विचारों को अपनाने का आह्वान किया। इस धार्मिक आयोजन में सांसद जगदंबिका पाल भी पहुंचे। उन्होंने कथा व्यास का अभिवादन किया और कहा कि भारतीय संस्कृति में हमारे महापुराण जीवन शैली का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने जोर दिया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सद्भावना बढ़ती है। कथा के मुख्य यजमान अवधेश दुबे और श्रीमती कुमुद दुबे थे, जबकि पो मानिस की भूमिका राम उपाध्याय ने निभाई। इस अवसर पर आशुतोष दुबे, अमित दुबे, सुनील दुबे, सचिन प्रभु राम, रविश दुबे, सुभाष दुबे सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में तीन दिन की बारिश से धान भीगा:धूप निकलने से किसानों को फसल बचाने की उम्मीद
Advertisement