
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में पिछले कई दिनों से दो विशाल अजगरों के लगातार दिखने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वन विभाग और रेस्क्यू टीम की कथित लापरवाही के कारण ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है, क्योंकि सूचना के बावजूद टीम घंटों देर से पहुंची। सोमवार सुबह गांव में दो बड़े अजगर फिर दिखाई दिए, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल बनकटिया चौकी प्रभारी चंद्रकेश यादव को सूचना दी। चौकी प्रभारी ने यह जानकारी रेंजर अवधेश कुमार पटवा तक पहुंचाई। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना मिलने के बावजूद रेस्क्यू टीम 2-3 घंटे की देरी से गांव पहुंची। जब तक टीम मौके पर पहुंची, शाम हो चुकी थी, जिससे अजगरों को पकड़ने का प्रयास असफल रहा। मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मी महेंद्र कुमार और महाजन के पास अजगरों को पकड़ने के लिए आवश्यक उपकरण और तैयारी नहीं थी, जिस पर ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीण अमरनाथ नायक ने बताया कि उन्होंने दोपहर 3 बजे ही वन विभाग को सूचना दे दी थी, जबकि टीम शाम 5 बजे पहुंची। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की कि गांव में बच्चों और महिलाओं की लगातार आवाजाही के बीच विभाग की यह देरी किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वन अधिकारी शैलेंद्र सिंह स्थानीय लोगों के फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे और केवल विभागीय कर्मचारियों से ही बात कर रहे थे, जिससे उनका असंतोष और बढ़ गया। गांव में इस समय भय और असंतोष का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि एक पूरी तरह तैयार विशेष टीम को तुरंत गांव भेजकर अजगरों को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण भयमुक्त हो सकें।

