महतव पुरवा में घर से निकला तेंदुआ, VIDEO: बहराइच में ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने शुरू की तलाश – Mihinpurwa(Bahraich) News

3
Advertisement

बहराइच जिले के महतव पुरवा में सोमवार को एक तेंदुआ घर से निकलकर सड़क पार करता दिखा। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह वीडियो रामपुर निवासी विशाल वर्मा ने अपने मोबाइल में कैद किया। इस वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। विशाल वर्मा सोमवार को अपना काम निपटाकर नानपारा के रास्ते घर लौट रहे थे। महतव पुरवा के पास पहुंचते ही उन्होंने देखा कि एक तेंदुआ अचानक एक घर से छलांग लगाकर सड़क पार कर रहा था। उन्होंने तुरंत इस दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब दो महीने पहले भी इसी तरह तेंदुआ देखा गया था और उसने मवेशियों पर हमला किया था। पिछले साल रायगंज गांव में एक बालिका पर भी तेंदुए ने हमला कर उसे मार डाला था। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है, ताकि उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके और क्षेत्र में शांति बहाल हो। इस संबंध में वन दरोगा शिवम पांडे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। तेंदुए को भगाने के लिए गोले-पटाखे का इस्तेमाल किया जा रहा है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि गन्ने की फसल अधिक होने के कारण तेंदुआ अक्सर खेतों में छिपे रहते हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना मुश्किल होता है। वन दरोगा ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास गन्ने की फसल न बोएं, ताकि तेंदुए के छिपने की जगह कम हो सके और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यहां भी पढ़े:  एक्सडा बेइली में खेल महोत्सव शुरू:महादेवा विधायक ने सात दिवसीय आयोजन का उद्घाटन किया
Advertisement