Home उत्तर प्रदेश परशुरामपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में CHO को नोटिस:बिना सूचना अनुपस्थित रहने...

परशुरामपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में CHO को नोटिस:बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण

4

परशुरामपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर वेरता में एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) को बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के बाद की है। दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया था कि 28 नवंबर 2025 को संबंधित स्वास्थ्यकर्मी अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अनुपस्थित थीं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि उनकी अनुपस्थिति के संबंध में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, जिसे गंभीर लापरवाही माना गया है। इस मामले में सीएचओ प्रज्ञा सिंह को स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है। नोटिस में उन्हें दो कार्य दिवस के भीतर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो उच्च अधिकारियों को कठोर कार्रवाई की सिफारिश भेजी जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित स्वास्थ्यकर्मी की होगी।

यहां भी पढ़े:  सादुल्लानगर में पुलिस टीम ने किया पैदल गश्त:थाना प्रभारी ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों से संवाद किया

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com