इकौना ब्लॉक के सामने फटा पेयजल पाइप:सड़क पर पानी भरा, आवागमन बाधित; मरम्मत कार्य शुरू

2
Advertisement


श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में सोमवार रात को इकौना ब्लॉक के सामने पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन फट गई। इससे सड़क पर तेजी से पानी फैल गया और कुछ ही मिनटों में पूरा मार्ग जलमग्न हो गया। पाइप फटने के कारण सड़क पर करीब 6-8 इंच पानी भर गया, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्थानीय दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों, जिनमें बबलू, विनोद कुमार, दिनेश कुमार और मेराज शामिल हैं, ने बताया कि यह पाइपलाइन पिछले कई दिनों से खराब थी। उनका आरोप है कि विभागीय अधिकारियों ने समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण यह घटना हुई। लोगों ने जल निगम और प्रशासन से जल्द से जल्द पाइपलाइन को दुरुस्त करने, पानी की बर्बादी रोकने और सड़क से पानी निकालने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही विभागीय कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नसीम चौधरी ने बताया कि पाइपलाइन को ठीक कर दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  बिलोहा-बनकासिया में 2 करोड़ का पेयजल कार्य अधूरा:जल निगम की लापरवाही से ग्रामीणों को एक साल बाद भी नहीं मिला लाभ
Advertisement