निचलौल में बाइक ट्राली से टकराई, पति की मौत: पत्नी गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर – Nichlaul News

2
Advertisement


निचलौल-सिसवा मार्ग पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई। इस घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा रात करीब 9 बजे ग्राम बुढ़ाडीह के पास क्रांति चौराहा पर हुआ। जानकारी के अनुसार, महाशय मोहल्ला निचलौल निवासी लाल बहादुर वर्मा अपनी पत्नी रानी वर्मा के साथ सिसवा से निचलौल लौट रहे थे। क्रांति चौराहा के पास उनकी बाइक अचानक एक ट्राली से टकरा गई। राहगीरों की सहायता से दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी निचलौल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद लाल बहादुर वर्मा को मृत घोषित कर दिया। रानी वर्मा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती के प्रधानाध्यापक 'विकसित यूपी 2047' कॉन्क्लेव में होंगे शामिल:शिक्षा विभाग 20 नवंबर को लखनऊ में करेगा कार्यक्रम आयोजित
Advertisement