बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के तेनुवा गांव निवासी दिलीप यादव ने गौर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शाम करीब 6:30 बजे हुई। पड़ोसियों के अनुसार, दिलीप यादव का विवाह करीब आठ साल पहले गौर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह हुआ था। घटना की सूचना रेलवे कर्मियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से एक फोन मिला, जिसमें से एक नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि वह उसकी पत्नी का नंबर था। पत्नी की मां ने फोन उठाया और बताया कि दिलीप उनका दामाद है और तेनुवा गांव का निवासी है। गौर थाना प्रभारी संतोष गौड़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


