बस्ती में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:हथिया उपाध्याय में हुई घटना, विधिक कानूनी कार्रवाई शुरू

0
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के ग्राम हथिया उपाध्याय में सोमवार शाम एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 23 वर्षीय अर्पिता उर्फ मुस्कान के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, अर्पिता अपने घर के कमरे में अंदर से कुंडी बंद कर रस्सी के सहारे कुंडे से लटकी हुई मिली। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नगर विश्व मोहन राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम में उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह, महिला कांस्टेबल राजलक्ष्मी, उपनिरीक्षक संत राज यादव और कांस्टेबल वीरेंद्र यादव शामिल थे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

यहां भी पढ़े:  बड़खड़िया बाजार में NDA की जीत का जश्न: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़े, दी बधाई - Barkhariya(Motipur) News
Advertisement