बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया उर्फ करमहिया गांव में सोमवार दोपहर एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 40 वर्षीय सुनीता पत्नी नंदलाल अपने कमरे में फंदे से लटकी मिलीं। घटना सोमवार को लगभग 3:00 बजे हुई। बताया गया कि जिस समय सुनीता ने यह कदम उठाया, उनके परिवार के सदस्य पास के खेत में काम करने गए थे। जब वे घर लौटे, तो सुनीता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। कई बार बुलाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा कि सुनीता फंदे से लटक रही थीं। परिजनों ने उन्हें नीचे उतारा और तुरंत सोनहा पुलिस को सूचना दी। सुनीता काफी दिनों से बीमार चल रही थी सूचना मिलने पर सोनहा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। मृतका सुनीता के एक लड़का और एक लड़की है। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनहा चंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।
Home उत्तर प्रदेश बस्ती में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:तुरकौलिया उर्फ करमहिया गांव में...








