पति ने की आत्महत्या, सदमे में पत्नी की मौत:बस्ती में मालगाड़ी के सामने कूदा, लखनऊ से दो दिन पहले गांव लौटे थे दोनों

4
Advertisement

बस्ती में पति की सुसाइड की खबर सुनकर सदमे में आई पत्नी की भी एक घंटे के अंदर मौत हो गई। झगड़ा होने के बाद युवक घर से निकला और गुस्से में मालगाड़ी के आगे कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने की सूचना जैसे घर पहुंची कोहराम मच गया। परिजन ने बताया- सदमे में आई पत्नी की तबीयत भी बिगड़ गई। वे लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। डॉक्टर्स ने पहुंचने पर उसे भी मृत घोषित कर दिया। यह घटना पैकोलिया थानक्षेत्र की सोमवार की है। पुलिस, पत्नी की मौत को संदिग्ध मान रही है। अब जानिए पूरा मामला… असनहरा गांव के रहने वाले रामधीरज प्रधान के बेटे शनिदेव (26) डी-फार्मा करने के बाद लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते थे। उनकी शादी अयोध्या की हलकारापुरवा निवासी अंजलि (25) से 17 नवंबर 2024 को शादी हुई थी। अंजलि ने भी एएनएम कोर्स कर रखा था। परिजन ने बताया- लखनऊ में ही किराए के मकान में पति-पत्नी रहते थे। बीते 29 नवम्बर को लखनऊ से दोनों गांव आए थे। सोमवार दोपहर को घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा होने के बाद वह गुस्से में घर से निकल गया। बताया जा रहा कि दोपहर 3.30 बजे वह बभनान के पास परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहां कुछ देर टहलता रहा। एक मालगाड़ी ट्रेन जैसे उधर से गुजरी, वह उसके सामने कूद गया। मालगाड़ी के सामने कूदने से मचा हड़कंप शनिदेव के मालगाड़ी के आगे कूदते देख लोग चिल्लाए। लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर मनकापुर जीआरपी पहुंची। शव की पहचान होने के बाद परिजन को सूचना दी। जैसे ही उसकी मौत की सूचना घर पहुंची, कोहराम मच गया। पति की मौत की खबर से अंजलि सदमे में आ गई। उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले उसने दम तोड़ दिया। मृतका अंजली के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि उन्हें शाम छह बजे सूचना मिली कि उनकी बहन की मौत हो गई, जिसके बाद वे बहन के ससुराल पहुंचे। पुलिस ने पत्नी की मौत को संदिग्ध माना इस मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि शनिदेव के शव का पोस्टमॉर्टम गोंडा में कराया जा रहा है। अंजलि के शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा। हालांकि, पत्नी की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही। इसकी जांच की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़ें ट्रेन से गिरकर नेवी ऑफिसर की पत्नी की मौत:इटावा में परिजन बोले- TTE ने धक्का दिया; 200 मीटर दूर मिला था हाथ इटावा में ट्रेन से गिरकर नेवी ऑफिसर की पत्नी की मौत मामले में TTE पर हत्या की FIR हुई है। परिजनों का आरोप है कि गलत ट्रेन में चढ़ने पर उनकी टीटीई से बहस हुई थी। गुस्से में टीटीई ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। पूरी खबर पढ़ें

यहां भी पढ़े:  पुलिस अधीक्षक ने सोनवा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया:व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement