बहराइच जिले के रामगांव इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। घायलों की पहचान राघवजोत ग्राम निवासी अनुपम और उनके मामा बलराम के रूप में हुई है। अनुपम के पिता रामचंद्र का तीन दिन पहले बीमारी से निधन हो गया था। गुरुवार को उनका तीजा (तीसरे दिन की रस्म) था, जिसके लिए अनुपम अपने मामा बलराम के साथ बाइक से पंडित को बुलाने जा रहे थे। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में बलराम की हालत गंभीर बताई जा रही है। रामगांव थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, 2 घायल: पिता के तीजे के लिए पंडित बुलाने जा रहे थे युवक, एक की हालत गंभीर – Bahraich News
बहराइच जिले के रामगांव इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। घायलों की पहचान राघवजोत ग्राम निवासी अनुपम और उनके मामा बलराम के रूप में हुई है। अनुपम के पिता रामचंद्र का तीन दिन पहले बीमारी से निधन हो गया था। गुरुवार को उनका तीजा (तीसरे दिन की रस्म) था, जिसके लिए अनुपम अपने मामा बलराम के साथ बाइक से पंडित को बुलाने जा रहे थे। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में बलराम की हालत गंभीर बताई जा रही है। रामगांव थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।





































