बर्डपुर नंबर–3 पंचायत चुनाव 2026:संभावित प्रत्याशी राम बहादुर यादव ने रखे विकास के मुद्दे

24
Advertisement

सिद्धार्थनगर के विकासखंड बर्डपुर की ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर–3 से पंचायत चुनाव 2026 के संभावित प्रत्याशी राम बहादुर यादव ने अपने चुनावी मुद्दे जनता के सामने प्रस्तुत किए। उन्होंने गांव में लंबे समय से अपेक्षित विकास कार्यों की कमी और ग्रामीणों को हो रही बुनियादी समस्याओं पर प्रकाश डाला। यादव ने घोषणा की कि यदि जनता उन्हें प्रधान चुनती है, तो सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी और उन्हें लाभ दिलाया जाएगा। उनकी प्राथमिकता में गांव में शौचालय निर्माण, सड़क और नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास शामिल होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बर्डपुर नंबर–3 के कुछ गांवों में अभी तक खरंजा सड़कें नहीं बन पाई हैं और लगभग 15 वर्षों से ये गांव विकास से वंचित हैं। उन्होंने वादा किया कि ऐसे क्षेत्रों में खरंजा के स्थान पर आरसीसी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही, जिन गांवों में नालियों का अभाव है, वहां नाली निर्माण कर जलभराव की समस्या का समाधान किया जाएगा। राम बहादुर यादव ने दावा किया कि चुनाव जीतने पर ग्राम पंचायत का संपूर्ण और संतुलित विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में सही प्रत्याशी का चुनाव करके गांव के भविष्य को सुदृढ़ किया जा सकता है।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी उपडाकघर पर बाल आधार बनवाने अभिभावकों की भीड़: कर्मचारियों की कमी से लंबी कतारें, - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement