पुरानी रंजिश में मारपीट, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज:कलवारी पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया

7
Advertisement

कलवारी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित संदीप गौतम पुत्र रामजीत गौतम, निवासी पाकरडाड, थाना कलवारी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी रामू कन्नौजिया और उसके परिवार के सदस्यों ने उसे गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कलवारी पुलिस ने आरोपी रामू कन्नौजिया पुत्र गनेश, दीपू कन्नौजिया पुत्र गनेश और राज कन्नौजिया पुत्र रामू, निवासीगण गोसैसीपुर, थाना कलवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यहां भी पढ़े:  बस्ती पुलिस का मिशन शक्ति अभियान:महिलाओं को साइबर अपराध, घरेलू हिंसा से बचाव की जानकारी दी
Advertisement