बनकेगांव में राशन कटौती, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:कोटेदार पर मनमानी और कालाबाजारी का आरोप, डीएम से शिकायत

10
Advertisement

सिद्धार्थनगर के खेसरहा ब्लॉक स्थित बनकेगांव में सरकारी राशन वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने कोटेदार पर मनमानी, राशन में कटौती और कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा राशन मांगने पर उपभोक्ताओं को धमकाया जाता है, जबकि विरोध करने वालों को राशन देने से इनकार कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले कोटेदार पति के नाम आवंटित कोटा अनियमितताओं के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि, बाद में उसी परिवार में पत्नी के नाम पर दोबारा कोटा आवंटित कर दिया गया। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई को नियमों के विपरीत बताते हुए अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, 23 दिसंबर को शिकायत के बाद मामले की जांच की गई थी, जिसमें अनियमितताओं की पुष्टि हुई थी। इसके बावजूद न तो कोटा रद्द किया गया और न ही संबंधित कोटेदार के खिलाफ कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई। इसी से नाराज होकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की दोबारा निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो कोटेदार का कोटा तत्काल रद्द कर दिया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि, प्रशासन के आश्वासन के बाद भी ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  50 हजार मतदाताओं के नाम कटने की आशंका:महादेवा में विधानसभा में एसआईआर प्रक्रिया के तहत सत्यापन जारी
Advertisement