कलवारी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सहारनपुर गांव में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया, जिसके कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ठंड के इस मौसम में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के लगभग 30 घरों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। बिजली न होने के कारण मोमबत्ती या ढिबरी से भी प्रकाश की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, क्योंकि मिट्टी का तेल भी उपलब्ध नहीं है। मोबाइल फोन चार्ज न हो पाने के कारण ग्रामीणों को देश-दुनिया की खबरों और आवश्यक संपर्कों से कट जाना पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से टूटे खंभे को बदलने के लिए कई बार अनुरोध किया है, लेकिन हर बार किसी न किसी बहाने से कार्य में देरी की जा रही है। सहारनपुर गांव विद्युत उपकेंद्र कलवारी का अंतिम गांव है, जिसके कारण ग्रामीणों को उपेक्षा की आशंका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र टूटे खंभे को बदलवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि उन्हें ठंड के मौसम में राहत मिल सके।









































