श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड स्थित शास्त्री नगर मोहल्ले से आगे जाने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। इस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों और स्कूली छात्रों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग अनंता पब्लिक स्कूल की ओर जाता है, जिससे स्कूल के विद्यार्थियों को विशेष रूप से परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों के लिए भी यह एक प्रमुख आवागमन का रास्ता है। सड़क की खराब स्थिति के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। कांग्रेस जिला महासचिव एहसान चौधरी, किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष इकौना कौशल यादव, किसान यूनियन नेता सोम शर्मा, किसान यूनियन नेता विजय कुमार और किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष इकौना रक्षा राम यादव, तथा स्थानीय निवासी अकरम और मोहम्मद अली सहित कई लोगों ने पक्की सड़क के निर्माण के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है। बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है। बरसात के मौसम में कीचड़ और गहरे गड्ढों के कारण बुजुर्गों और बच्चों को अक्सर हल्की चोटें लग जाती हैं। इस दौरान सड़क पर चलना बेहद जोखिम भरा हो जाता है। स्थानीय निवासियों और क्षेत्र के समाजसेवियों ने सरकार से इस मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द कराने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से जनहित में इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की है।









































