नेपाल बॉर्डर पर नए साल के लिए चौकसी बढ़ी:संदिग्धों पर नजर, आने-जाने वालों की सघन जांच जारी

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बढ़नी में नए साल पर नेपाल सीमा पर आवाजाही बढ़ने के कारण सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सीमा पार करने वाले हर व्यक्ति, वाहन, बाइक, झोले और बोरियों की सघन जांच की जा रही है।बढ़नी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त है। पहचान पत्र देखने के बाद ही लोगों को सीमा के इस पार से उस पार आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के साथ-साथ सीमावर्ती थाने की पुलिस भी लगातार गश्त कर रही है।जिले की 68 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल से सटी है, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील मानी जाती है। यह सीमा पूरी तरह से खुली है, जिस पर सुरक्षा एजेंसियां पल-पल निगरानी रखती हैं। देश में बड़े आयोजनों या किसी संदिग्ध के पकड़े जाने पर यहां चौकसी बढ़ा दी जाती है। नए साल पर बढ़ी आवाजाही को देखते हुए भी जांच तेज कर दी गई है।गुरुवार देर शाम तक बढ़नी बॉर्डर पर एसएसबी के जवान मुस्तैदी से चेकिंग करते देखे गए। वे प्रत्येक व्यक्ति, वाहन और सामान की बारीकी से जांच कर रहे थे।ढेबरूआ प्रतिनिधि के अनुसार, नेपाल सीमा से सटे बढ़नी कस्बे और बॉर्डर पर तैनात एसएसबी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीमा पर आने-जाने वालों की गहन तलाशी और जांच की जा रही है, साथ ही उनकी एंट्री भी दर्ज की जा रही है। जवान विशेष रूप से संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है। नो मैन्स लैंड के नजदीक एसएसबी के मुख्य चेक प्वाइंट के अलावा खुली सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। सीमा पर एसएसबी के डॉग स्क्वायड भी जांच अभियान में लगे हुए हैं। वहीं, कस्बे में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है।इस संबंध में थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है। संदिग्धों की पहचान कर उन पर प्रशासन की नजर है। इसके अतिरिक्त, आने-जाने वाले सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व पर कार्यशाला आयोजित: बकतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब ने ककरहा रेंज में ग्रामीणों को दी जानकारी - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement