मिहींपुरवा में गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व: नगर में गूंजे गुरबाणी के स्वर और ‘वाहे गुरु’ के जयकारे – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

मिहींपुरवा नगर में शुक्रवार को सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 360वां प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर नगर में एक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। सुबह से ही गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। नगर कीर्तन मिहींपुरवा गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुआ। यह नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पश्चिमी बस अड्डे तक पहुंचा और फिर गुरुद्वारा परिसर में समाप्त हुआ। कीर्तन में पंच प्यारे, कीर्तन जत्थे और बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियां शामिल थीं। इस दौरान नगर में “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारे गूंजते रहे। समाजसेवियों ने जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की थी। कीर्तन के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह जी के त्याग, बलिदान, साहस और आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर देश में अमन-चैन, एकता और भाईचारे की कामना की गई। कार्यक्रम में संत बाबा काला सिंह, दिलबाग सिंह, प्रगट सिंह, बाबा मंजीत सिंह, सैय्यद फैसल, जावेद अंसारी, राहुल मदेशिया, शहनवाज, आकिब अंसारी, उत्कर्ष सिंह सहित कई नगरवासी उपस्थित थे। यह आयोजन शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन:45 शिकायतें मिलीं, 5 का मौके पर निस्तारण
Advertisement