बस्ती जनपद की ग्राम पंचायत बढ़नी में एक पोखरा तालाब के पास अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।अजगर को तालाब के किनारे घूमते देख ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। कुछ समय के लिए लोगों की आवाजाही भी रुक गई। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम के साथ गांव के रविंद्र सिंह, संजय निषाद, सुनील मिश्रा और रवि भारती भी मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रित करने में सहयोग किया। वन विभाग की टीम ने सबसे पहले ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी।वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता है, लेकिन उसका बड़ा आकार खतरनाक हो सकता है। इसलिए उसे बिना प्रशिक्षित टीम के पकड़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए। काफी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में लिया। रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी, लेकिन टीम ने पूरी सावधानी के साथ कार्रवाई पूरी की।रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे जीव अक्सर ठंड या भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों की ओर आ जाते हैं। ग्रामीणों से अपील की गई कि भविष्य में यदि कोई वन्य जीव दिखाई दे तो घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें।अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू होने से ग्राम पंचायत बढ़नी के लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की।





































