प्रधान जी के दावे-वादे:जमुनाहा ब्लॉक की फतेहपुर बंगाई पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के जमुनाहा ब्लॉक की फतेहपुर बंगाई पंचायत के प्रधान भीम सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

मैं भीम सिंह, ग्राम प्रधान परसोना, विकास खंड जमुनहा श्रावस्ती। मैं प्रधान संघ का अध्यक्ष भी हूँ। इस बार मेरे यहां ग्राम पंचायत में विकास कार्य के काफी काम अधूरे रह गए थे, जैसे नाली और खड़ंजे बनाना। मेरा एक गांव परसोना, जिसके नाम से ग्राम पंचायत है, वहाँ लोगों का निकलना दूभर था। मैंने ग्राम पंचायत का बजट लगाकर वहां इंटरलॉकिंग करवाई। कई नालियां और खड़ंजे बनवाए। बीस-बीस साल पुराने गली-गलियारों को इंटरलॉकिंग के माध्यम से नालियों के पानी का निकास करवाकर स्वच्छ करवाया। आरसी केंद्र भी बनाया गया है। जिलाधिकारी महोदय के आदेश से हमने एक सफाईकर्मी नियुक्त किया। मनरेगा के तहत हम मजदूरी देते हैं। इससे हमारे स्कूलों की साफ-सफाई में बहुत सुधार आया है। हमने बहुत सी पेंशनें बनवाई हैं। जितने भी लोग 60 वर्ष से ऊपर हो रहे हैं, उनकी आय प्रमाण पत्र बनवाकर ऑनलाइन पेंशन की प्रक्रिया पूरी करवाई। पानी की टंकी के संबंध में, आज स्थिति यह है कि पानी घर-घर पहुँचने लगा है। आज भी पानी आया है और गुणवत्ता में बहुत अच्छा है। लोग उसी पानी को पी रहे हैं क्योंकि केंद्र की 600 फुट की योजना, जो सबसे बड़ी योजना थी, के माध्यम से लोग पानी पी रहे हैं और खुशहाल हैं। आने वाले समय में, जब हमारी वापसी होगी, तो इसे और बेहतर किया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में युवक घंटाघर चौक पर चढ़ा: कैमरे तोड़े, व्यक्ति को धक्का दिया; फायर ब्रिगेड ने उतारा - Bahraich News

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement