दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक की किशनपुर चंदनभारी पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि एजाज अहमद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान प्रतिनिधि एजाज अहमद, ग्राम पंचायत किशनपुर चंदनभारी, विकास खंड किलौला, जनपद श्रावस्ती। मेरा कार्यकाल पाँच साल पूरा होने को है। मैंने, हमसे जो हो सका, ग्राम पंचायत के हर मजरे में काम करवाया है, जैसे नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग। और जो गाँव की समस्याएँ थीं, मैंने उन्हें सही ढंग से और सुचारु रूप से हल किया है। अपने ग्राम पंचायत में, जो भी कार्य करने योग्य था, वह हमने पाँच सालों में, उपलब्ध बजट के अनुसार किया है। और अगर जनता ने हमारा साथ दोबारा दिया, तो ग्राम पंचायत के जो काम बचे हैं, मैं उन छूटे हुए कार्यों को दोबारा करने की कोशिश करूंगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































