रामपुर समिति पर किसानों को यूरिया वितरण शुरू: 200 बोरी बांटी गई, शेष का भी होगा वितरण – Mihinpurwa(Bahraich) News

6
Advertisement

रामपुर साधन सहकारी समिति पर शुक्रवार को किसानों को यूरिया का वितरण किया गया। समिति परिसर में कुल 200 बोरी यूरिया बांटी गई, जिसके लिए सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। यह वितरण किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया। सहकारी समिति के सचिव शहाबुद्दीन ने बताया कि समिति को कुल 500 बोरी यूरिया प्राप्त हुई है। इसमें से लगभग 200 बोरी यूरिया रायगंज, पिपरिया सहित अन्य न्याय पंचायतों के किसानों को नियमानुसार वितरित की गई। उन्होंने यह भी बताया कि शेष यूरिया का वितरण भी किसानों की आवश्यकता और सूची के अनुसार चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। यूरिया वितरण के दौरान समिति परिसर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया था। किसानों ने समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समिति प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सचिव ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित मात्रा में ही खाद लें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
यहां भी पढ़े:  मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव आयोजित: मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया शुभारंभ - Puraina(Payagpur) News
Advertisement