बबुरहिया में विधायक ने बांटे कंबल:कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को मिली सहायता

8
Advertisement

महादेवा विधानसभा के विधायक दूधराम ने शुक्रवार को विकास क्षेत्र बहादुरपुर के बबुरहिया गांव में कंबल वितरित किए। ये कंबल कड़ाके की ठंड से जूझ रहे असहाय व जरूरतमंद लोगों को दिए गए। कड़ाके की ठंड के बीच यह पहल जरूरतमंदों के लिए राहत लेकर आई है। कंबल मिलने पर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी गई। विधायक दूधराम ने इस अवसर पर कहा कि उनका प्रयास है कि ठंड में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद को मानवता का सबसे बड़ा धर्म बताया और ऐसे कार्य जारी रखने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में सामाजिक सरोकार और संवेदनशील नेतृत्व की सराहना की।

यहां भी पढ़े:  कार-बाइक भिड़ंत में एक गंभीर घायल: रूपईडीहा इंडियन पेट्रोल पंप के सामने हादसा, पुलिस जांच में जुटी - Bakhtawar Gaon(Nanpara) News
Advertisement