महादेवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दूधराम ने अपने कंबल वितरण अभियान के तीसरे दिन बहादुरपुर विकास क्षेत्र में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम बुधवार को आदर्श माध्यमिक विद्यालय खलीलपट्टी में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य ठंड से लोगों को राहत पहुंचाना है। इस अवसर पर पठानपुर, खलीलपट्टी, डारीडीहा, गौरिया, खखौड़ा, करमी, बबुरहिया और सिघौंरिया सहित आसपास के कई गांवों से आए लोगों को कंबल दिए गए। यह अभियान ठंड के मौसम में गरीबों और असहायों की मदद के लिए चलाया जा रहा है। विधायक दूधराम ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। कंबल वितरण कार्यक्रम में रमेश कुमार, दिनेश चंद्र, बाबूलाल, चंद्र किशोर, अजय चौधरी सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने विधायक की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।









































